नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताए जाने पर भड़की राजद,बोली-गांधी से किसी की तुलना करना बिलकुल गलत है उनके जैसा न कोई था न कोई है

 नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताए जाने पर भड़की राजद,बोली-गांधी से किसी की तुलना करना बिलकुल गलत है उनके जैसा न कोई था न कोई है
Sharing Is Caring:

शहर की सड़कों पर रविवार (15 अक्टूबर) को जेडीयू ने पोस्टर जारी कर सीएम नीतीश कुमार को देश का दूसरा गांधी बताया तो आरजेडी भड़क गई. इस बीच रविवार को शिवानंद तिवारी ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि हजारों वर्ष में कोई गांधी पैदा होता है. हाथ जोड़कर गुजारिश करेंगे कि गांधी को अपमानित न किया जाए.” मैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों डॉ. राम मनोहर लोहिया के समाजवादी विचार धार से प्रेरित होकर राजनीति में आए. दरअसल, पटना की सड़कों पर जेडीयू के नेता छोटू सिंह ने पोस्टर लगाया हैं. पोस्टर में साफ लिखा है कि गांधी की धरती पर समानता का पाठ पढ़ाने वाले देश के दूसरे गांधी नीतीश कुमार हैं. इससे पहले बीजेपी ने विरोध दर्ज करवाया. उसके बाद आरजेडी की ओर से आपत्ति जताई गई. जेडीयू ने इसे सही करार दिया. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि ‘नीतीश कुमार ने समाज के लिए किया वैसा किसी ने नहीं किया है. नीतीश कुमार को गांधी बताने वालों की संख्या बहुत है।

IMG 20231013 WA0012 1

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी रविवार को अपने आवास पर एक चैनल से बातचीत में कहा कि किसी से किसी की तुलना किए जाने की कोई लिमिट होनी चाहिए. गांधी देश में मात्र एक हुए फिर उनके बाद कोई दूसरा उनके जैसा नहीं हुआ. कोई किसी की जगह नहीं ले सकता. ऐसा व्यक्तित्व संसार में कभी पैदा होता है. यह मैं नहीं कह रहा बल्कि देश के बड़े समाजवादी डॉ. राम मनोहर लोहिया का कहना है. यह काम भक्तों का है. इससे गांधी का अपमान होता है.आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि डॉ. लोहिया कहते थे कि गांधी जैसा व्यक्तित्व विरले पैदा होता है. महान वैज्ञानिक आइंस्टीन ने भी गाधी के कहा था. उन्होंने कहा था कि आने वाली पीढ़ी को गांधी के व्यक्तित्व को जानकर आश्चर्य होगा कि कभी ऐसा व्यक्ति भी धरती पर पैदा हुआ था. ऐसी दशा में किसी अन्य को तुलना गांधी से करना ठीक नहीं होगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post