इंडिया गठबंधन की बैठक में सीएम नीतीश के नाम पर दिलाया जा रहा है जोर!पोस्टर लगाकर लिखा गया सच में जीत चाहिए तो नीतीश चाहिए

 इंडिया गठबंधन की बैठक में सीएम नीतीश के नाम पर दिलाया जा रहा है जोर!पोस्टर लगाकर लिखा गया सच में जीत चाहिए तो नीतीश चाहिए
Sharing Is Caring:

एक तरफ मंगलवार (19 दिसंबर) को दिल्ली में इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) की चौथी बैठक हो रही है तो वहीं दूसरी ओर राजधानी पटना में पोस्टर वार शुरू हो गया है. विपक्षी पार्टियों की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव की दशा और दिशा दोनों तय होने वाली है.इस बैठक में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. अब बैठक से पहले बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर जोर दिया जा रहा है. नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने के लिए प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. मोटे-मोटे अक्षर में लिखा गया है “अगर सच में जीत चाहिए, तो फिर, एक निश्चय, एक नीतीश चाहिए”. पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक सभा में भाषण देते हुए तस्वीर लगाई गई है।

IMG 20231219 WA0003 1

जेडीयू कार्यालय के बाहर एक और बड़ा पोस्टर लगा है. इसमें नीतीश कुमार को 2024 में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाने की मांग की गई है. बड़े पोस्टर में लिखा गया है “हाटे बाजारे, नीतीश कुमार, 2024 देश मांगे नीतीश”. पोस्टर में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, अशोक चौधरी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर लगी है. पोस्टर के जरिए संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री पद के चेहरे के रूप में नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन में आगे करना चाहिए.हालांकि यह पोस्टर कार्यकर्ताओं की ओर से लगाया गया था. कुछ ही देर तक यह पोस्टर लगा रहा. लगभग 1 घंटे के बाद नगर निगम की ओर से सभी पोस्टरों को हटा दिया गया है. हालांकि आरजेडी ने इस पोस्टर को देखकर इसे कार्यकर्ताओं का उत्साह बताया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हर बिहारी चाहता है कि नीतीश कुमार पीएम बनें. एक बिहारी होने के नाते हम चाहते हैं कि नीतीश पीएम बनें. नीतीश कुमार लोकप्रिय और अनुभवी नेता हैं. पोस्टर हर एक राजनीतिक दल लगाता है. यह कार्यकर्ताओं का अपने नेता के प्रति उत्साह होता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post