राज्यसभा की सीट दिलाने के नाम पर 2 करोड़ की कर ली ठगी,2 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

 राज्यसभा की सीट दिलाने के नाम पर 2 करोड़ की कर ली ठगी,2 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
Sharing Is Caring:

दिल्ली पुलिस ने एक व्यापारी से ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने एक बिजनेसमैन से राज्यसभा सीट दिलाने का वादा करके उसे 2 करोड़ रुपए की चपत लगा दी. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने पीड़ित का विश्वास जीतने के लिए राष्ट्रपति कार्यालय के दो जाली दस्तावेज भी तैयार किए थे. दरअसल, बिजनेसमैन को आश्वासन दिया गया था कि उसे राष्ट्रपति कोटे से राज्यसभा की सीट दिला दी जाएगी.दिल्ली साउथवेस्ट के पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 अप्रैल को किशनगढ़ पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि उसने एक जालसाज को पकड़ लिया है उसने पुलिस से मदद मांगी है. सूचना के तुरन्त बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शिकायतकर्ता नरेंद्र सिंह (63) ने पुलिस के सामने नवीन कुमार सिंह को पेश किया और कहा कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. नरेंद्र ने आरोप लगाया कि वह अगस्त, 2023 में एक नानक दास नाम के शख्स के माध्यम से नवीन से मिले थे. शिकायतकर्ता के अनुसार, नवीन ने खुद को राष्ट्रपति कार्यालय में एक प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में पेश किया था और नरेंद्र को आश्वस्त किया था कि वह और नानक दास संसद उसे राष्ट्रपति के कोटे से संसद के उच्च सदन में सीट हासिल करने में उनकी मदद कर सकते हैं. डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि आरोपियों ने इसके लिए नरेंद्र सिंह से 2 करोड़ रुपए की मांग की थी. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी नवीन ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर निवासी करण की मदद से उसने राष्ट्रपति कार्यालय के दो जाली दस्तावेज तैयार किए और नरेंद्र का विश्वास जीतने के लिए उन्हें भेजा.आरोपी नवीन 2 करोड़ में से 1.25 करोड़ रुपए मिले तो वहीं नानक को 75 लाख रुपए मिले. नवीन से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी नानक की तलाश की और शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि नवीन इससे पहले भी धोखाधड़ी के तीन मामलों में शामिल रह चुका है. वहीं अब लक्ष्मी नगर निवासी करण को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post