PM मोदी ने आज की ‘मन की बात’,बोले-इस बार कुंभ में बन रहे हैं कई दिव्य योग

 PM मोदी ने आज की ‘मन की बात’,बोले-इस बार कुंभ में बन रहे हैं कई दिव्य योग
Sharing Is Caring:

नए साल की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया। यह इस रेडियो प्रसारण का 118वां एपिसोड है। आमतौर पर यह कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है, लेकिन इस बार आखिरी रविवार को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस है। ऐसे में पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को एक हफ्ते पहले प्रसारित किया गया।”‘मन की बात’ कार्यक्रम के 118वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।

1000466012

इस बार का गणतंत्र दिवस बहुत विशेष है। ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं। मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्व को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया। संविधान सभा के दौरान अनेक विषयों पर लंबी-लंबी चर्चाएं हुईं। वो चर्चाएं संविधान सभा के सदस्यों के विचार, उनकी वाणी हमारी बहुत बड़ी धरोहर है। आज मन की बात में मेरा प्रयास है कि आपको कुछ महान नेताओं की ऑरिजनल आवाज सुनाऊं। जब संविधान सभा ने अपना काम शुरू किया तो बाबा साहेब अंबेडकर ने परस्पर सहयोग को लेकर बहुत महत्वपूर्ण बात कही थी। बाबा साहेब इस बात पर जोर दे रहे थे कि संविधान सभा एक साथ, एक मत और मिलकर सभी के हित के लिए काम करे।” इस दौरान पीएम मोदी ने बाबा साहेब अंबेडकर, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ऑडियो क्लिप सुनाई।पीएम मोदी ने कहा, “25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे है। ये दिन इसलिए अहम है, क्योंकि इस दिन ‘भारतीय निर्वाचन आयोग’ की स्थापना हुई थी। हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में हमारे चुनाव आयोग को लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी को बहुत बड़ा स्थान दिया है। मैं चुनाव आयोग का भी धन्यवाद दूंगा, जिसने समय-समय पर हमारी मतदान प्रक्रिया को आधुनिक बनाया है, मजबूत किया है। आयोग ने जन-शक्ति को और शक्ति देने के लिए तकनीक की शक्ति का उपयोग किया। मैं चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव के उनके कमिटमेंट के लिए बधाई देता हूं।”‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, “प्रयागराज में महाकुंभ का श्रीगणेश हो चुका है। चिरस्मरणीय जनसैलाब, अकल्पनीय दृश्य और समता-समरसता का असाधारण संगम, इस बार कुंभ में कई दिव्य योग भी बन रहे हैं। कुंभ का ये उत्सव विविधता में एकता का उत्सव मनाता है। संगम की रेती पर पूरे भारत के, पूरे विश्व के लोग जुटते हैं। हजारों वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव नहीं, जातिवाद नहीं। ‘कुंभ’, ‘पुष्करम’ और ‘गंगा सागर मेला’- हमारे ये पर्व, हमारे सामाजिक मेल-जोल को, सद्भाव को, एकता को बढ़ाने वाले पर्व हैं। ये पर्व भारत के लोगों को भारत की परंपराओं से जोड़ते हैं।”कार्यक्रम में पीएम ने कहा, “मुझे ये बताते हुए गर्व है कि एक भारतीय space-tech start-up बेंगलुरू के Pixxel ने भारत का पहला निजी satellite constellation– ‘Firefly’, सफलतापूर्वक launch किया है। यह satellite constellation दुनिया का सबसे High-Resolution Hyper Spectral Satellite Constellation है। कुछ दिन पहले हमारे वैज्ञानिकों ने space sector में ही एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। हमारे scientists ने satellites की space docking कराई है।”पीएम मोदी ने बताया, “असम में एक जगह है ‘नौगांव’। ‘नौगांव’ हमारे देश की महान विभूति श्रीमंत शंकरदेव जी का जन्म स्थान भी है। ये जगह बहुत ही सुंदर है। यहां हाथियों का भी एक बड़ा ठिकाना है। इस क्षेत्र में कई घटनाएं देखी जा रही थीं, जहां हाथियों के झुंड फसलों को बर्बाद कर देते थे, जिससे किसान परेशान रहते थे। इससे आस-पास के करीब 100 गांवों के लोग बहुत परेशान थे, लेकिन गांव वाले, हाथियों की भी मजबूरी समझते थे। इसलिए गांव वालों ने इसका समाधान निकालने की सोची। गावं वालों की एक टीम बनी, जिसका नाम था ‘हाथी बंधु’। हाथी बंधुओं ने सूझ-बूझ दिखाते हुए करीब 800 बीघा बंजर भूमि पर एक अनूठी कोशिश की। यहां गांववालों ने आपस में मिलजुल कर Napier grass लगाई। इस घास को हाथी बहुत पसंद करते हैं। इसका असर ये हुआ कि हाथियों ने खेतों की ओर जाना कम कर दिया।”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया, “कुछ दिन पहले ही StartUp इंडिया के 9 साल पूरे हुए हैं। हमारे देश में जितने StartUps 9 साल में बने हैं उनमें से आधे से ज्यादा Tier 2 और Tier 3 शहरों से हैं और जब यह सुनते हैं तो हर हिंदुस्तानी का दिल खुश हो जाता है, यानी हमारा StartUp Culture बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है।”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post