नए साल को देखते हुए लाल किला के आसपास सुरक्षा का दिखा कड़ा इंतजाम,नोएडा में कई जगह रहेगी नो एंट्री तो इंडिया गेट पर रात 9 बजे के बाद बंद हो जाएगी आवाजाही!

 नए साल को देखते हुए लाल किला के आसपास सुरक्षा का दिखा कड़ा इंतजाम,नोएडा में कई जगह रहेगी नो एंट्री तो इंडिया गेट पर रात 9 बजे के बाद बंद हो जाएगी आवाजाही!
Sharing Is Caring:

नया साल आने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है. लोग अलग-अलग तरीके से नए साल के स्‍वागत की तैयारियां कर रहे हैं. आमतौर पर लोग नए साल के स्‍वागत के लिए घर से बाहर निकलकर रेस्‍तरां और क्‍लबों में जाते हैं. खाते-पीते हैं और एंज्‍वॉय करते हैं. अगर आप दिल्‍ली-एनसीआर में रहते हैं और नए साल का जश्‍न मनाने की प्‍लानिंग घर से बाहर की है, तो याद रखें कि आज कई जगह ट्रैफिक की पाबंदियां हैं. दिल्‍ली में कई जगहों पर तय समय के बाद वाहनों की नो एंट्री हो जाएगी. कई रूट्स को डायवर्ट किया गया है. इसलिए कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, लाल किला जैसी जगहों पर आज शाम को जाने से पहले ध्‍यान रखें ये बातें।दिल्‍ली पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले समारोहों के दौरान लागू की जाने वाली व्यवस्था और पाबंदियों को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है.

1000456243

दिल्‍ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में पर्याप्त संख्या में यातायात कर्मी तैनात किए जाएंगे. मुख्य रूप से बाजारों, नजदीकी मॉल और कनॉट प्लेस तथा हौज खास जैसे उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा जहां लोग समारोह में भाग लेने के लिए आते हैं. कनॉट प्लेस क्षेत्र में मंगलवार रात आठ बजे से नए साल के जश्न के खत्म होने तक पाबंदियां लागू रहेंगी. पुलिस उपायुक्त (यातायात) ढाल सिंह ने कहा कि यह परिवहन के सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होगा. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कनॉट प्लेस के पास सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि अनधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहनों को उठाकर ले जाया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा. पुलिस का कहना है कि वैध पास रखने वालों को छोड़कर कनॉट प्लेस के इनर सर्कल, सेंटर या आउटर सर्कल में वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी।इंडिया गेट पर रात 9 बजे के बाद आवाजाही भीड़ को देखते हुए बंद कर दी जाएगी. इस दौरान लोग अपनी गाड़ी लेकर गुजर सकते हैं, लेकिन वहां रुक नहीं पाएंगे. पार्किंग लॉट्स भी बंद कर दिये जाएंगे. पैदल यात्री की बड़ी संख्या में आवाजाही के मामले में वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. पैदल यात्रियों की अधिक भीड़ होने पर वाहनों को क्यू-प्वाइंट, सुनहरी मस्जिद, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर प्लेस, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस और राजिंदर प्रसाद रोड-जनपथ के आसपास और मथुरा रोड-पुराना किला रोड आदि से से मोड़ा जा सकता है. आगंतुकों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गयी है क्योंकि इंडिया गेट पर पार्किंग की जगह की कमी है।नए साल के जश्‍न को लेकर को लाल किले के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. नए साल के जश्‍न में भंग न पड़ जाए, इसे लेकर खास इंतजाम किये गए हैं. लाल किले के आसपास ट्रैफिक को रुकने की इजाजत नहीं होगी. शहर में पुलिस जगह-जगह बैरिकेडिंग कर चेकिंग करेगी, इसलिए शराब पीकर गाड़ी चलाने से बचें. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए दिल्‍ली पुलिस ने खास इंतजाम किये हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post