श्रावणी मेले का उद्घाटन आज,अजगैबीनाथ धाम में नीतीश सरकार के 4 मंत्री होंगे शामिल

 श्रावणी मेले का उद्घाटन आज,अजगैबीनाथ धाम में नीतीश सरकार के 4 मंत्री होंगे शामिल
Sharing Is Caring:

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला मंगलवार से विधिवत शुरू हो जाएगा। भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित गैबीनाथ धाम में मेले का उद्घाटन शाम 3.30 बजे नमामि गंगे घाट पर किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में नीतीश सरकार के चार मंत्री शिरकत करेंगे। कांवरिये गंगा नदी में डुबकी लगाने के बाद जल लेकर बाबा धाम की ओर निकलेंगे। प्रशासन की ओर से कांवर यात्रा के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। दूसरी ओर, मुजफ्फरपुर बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर में भी मेले की शुरुआत मंगलवार से हो गई है।भागलपुर स्थित अजगैबीनाथ धाम में मंगलवार शाम को श्रावणी मेले का उद्घाटन किया जाएगा। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज राज्य कैबिनेट की बैठक होगी।derailment nitish kumar condoles deaths announces rs 2 lakh each इसमें कई अहम मुद्दों पर मुहर लग सकती है। पिछले हफ्ते हुई कैबिनेट की बैठक में शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन किया गया था, जिसका काफी विरोध हो रहा है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बिहार में जाति आधारित गणना के मामले में पटना हाई कोर्ट में आज सुनवाई है। पटना हाई कोर्ट से जाति आधारित गणना के लिए हरी झंडी मिलने की आस में नीतीश सरकार टकटकी लगाई बैठी है। इससे पहले 9 जून को इस मामले में सुनवाई हुई थी।तब राज्य सरकार ने हाई कोर्ट से मामले की जल्द सुनवाई की मांग की थी। हालांकि, बिहार में जातीय गणना पर जल्द सुनवाई की मांग को पटना हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था और 3 जुलाई को अगली सुनवाई की तारीख तय की थी। Prabhatkhabar 2022 02 c5126add c381 4f20 8024 a8248d65e40a nitish unlockवही आपको बताते चलें कि बता दें कि बिहार में 7 जनवरी 2023 से जाति और आर्थिक गणना शुरू की गई थी। पहला चरण 7 जनवरी से 21 जनवरी तक चला। दूसरा चरण 1 अप्रैल से शुरू हुआ था। इसके पहले चरण में मकान की गिनती हुई। दूसरे चरण में जाति और आर्थिक गणना की गई। इसके लिए सरकार ने कर्मचारियों की ट्रेनिंग कराई थी, जो घर-घर जाकर डेटा जुटा रहे थे। 

Comments
Sharing Is Caring:

Related post