India गठबंधन का कोई भविष्य नहीं सिर्फ नरेंद्र मोदी का विरोध करने के लिए बना है यह गठबंधन-बीजेपी
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने विपक्षी गठबंधन के इंडिया नाम रखे जाने पर तंज कसा है। पटना में राजकीय अतिथिशाला में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि केवल नाम रखन से कुछ नहीं होने वाला है। इंडियन मुजाहिद्दीन भी अपने नाम में इंडिया लगाता है। बीते 16-17 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी जिसमें गठबंधन का नाम तय किया गया। सभी दलों ने मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बने गठबंधन का नाम INDIA तय किया। अगली बैठक मुंबई में होने वाली है। वही दुसरी तरफ बता दें कि विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए की अगली बैठक के लिए तिथि और स्थान को लेकर सहमति बन चुकी है। यह तीसरी बैठक मुंबई के पवई में 31 अगस्त और एक सितंबर को प्रस्तावित है।26 दलों के नेताओं का यह जुटान काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इसमें आइएनडीआइए समन्वयक के चयन से लेकर लोकसभा चुनाव 2024 के अभियान को संचालित करते हुए समन्वय के लिए समितियों का गठन भी संभावित है। मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने आइएनडीआइए का गठन किया है।