मुंबई में आज होगी INDIA गठबंधन की बैठक,संयोजक के नाम पर लग सकती है मुहर

 मुंबई में आज होगी INDIA गठबंधन की बैठक,संयोजक के नाम पर लग सकती है मुहर
Sharing Is Caring:

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई अगले दिनों तक राजनीतिक हलचल का केंद्र बनी रहेगी। दरअसल आगामी चुनावों में केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए को मात देने के लिए विपक्षी खेमे ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की बैठक मुंबई में होनेवाली है। यह बैठक आज और कल होगी। दो दिनों की इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने के आसार हैं। मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में विपक्षी दलों के 63 नेता आज मंथन करेंगे।जानकारी के मुताबिक इस दो दिनों की बैठक के दौरान 11 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमिटी की घोषणा होगी। इसके साथ ही गठबंधन का एक लोगो भी जारी किया जाएगा। वहीं पहले संयोजक के नाम की चर्चा हो रही थी लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संयोजक की जगह कोऑर्डिनेशन कमिटी के गठन का फैसला लिया गया है।

IMG 20230831 WA0013

विपक्षी नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए संयुक्त प्रचार रणनीति तथा अपने सदस्यों के बीच मतभेदों को हल करने पर चर्चा करेंगे। उनके गठबंधन के साझा न्यूनतम कार्यक्रम का मसौदा तैयार करने, देशभर में आंदोलन करने के लिए संयुक्त योजनाएं बनाने और सीटों के बंटवारे के लिए कुछ समितियों की घोषणा करने की भी संभावना है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post