घोसी विधानसभा उपचुनाव के जरिए INDIA गठबंधन ने दिखाई अपनी एकता,सपा प्रत्याशी को सबने किया समर्थन
राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA को चुनौती देने के लिए विपक्षी खेमे ने इंडिया गठबंधन का गठन किया है. अलग-अलग क्षेत्रीय दलों के इस संगठन को यूं तो निजी हित समेत कई मुद्दों पर तोला जा रहा है, वहीं इसकी परीक्षा आगामी उपचुनावों में भी होनी तय है. इसी परीक्षा में खरा उतरने के लिए कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी न उतारने का ऐलान किया है.कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रमुख अजय राय ने इस बाबत समर्थन पत्र जारी किया है. राय का इस पत्र के जरिए कहना है कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और मऊ जिले के अधीन आने वाली घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उन्होंने अपना प्रत्याशी उतारा है.राय के पत्र के मुताबिक कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन में सहयोगी होने के नाते समाजवादी पार्टी को घोसी उपचुनाव में समर्थन देती है।
समर्थन के ऐलान के साथ ही अजय राय ने पत्र के जरिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का पूरी तरह से सहयोग करने का आहवान किया है.घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर दारा सिंह चौहान ने चुनाव लड़ा और जीता था. 2022 के विधानसभा चुनावों के ठीक पहले दारा सिंह चौहान बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. वो चुनाव जीते भी, लेकिन उन्होंने चुनाव बाद समाजवादी पार्टी को छोड़ बीजेपी में वापसी कर ली और घोसी विधानसभा सीट खाली हो गई.अब घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जिसके तहत 5 सितंबर को वोट डाले जाएंगे. बीजेपी ने एक बार फिर घोसी सीट पर हो रहे उपचुनावों में दारा सिंह चौहान को ही उम्मीदवार बनाया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने इस बार सुधाकर सिंह पर दांव लगाया है.अब तक कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था और माना भी यही जा रहा था कि कांग्रेस पार्टी यहां अपना उम्मीदवार न उतार कर सपा को समर्थन देगी. अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अजय राय ने इसका औपचारिक ऐलान भी कर दिया है।