बैठक से पहले INDIA गठबंधन का बढ़ेगा कुनबा,बसपा,अकाली दल और INLD भी हो सकती है शामिल

 बैठक से पहले INDIA गठबंधन का बढ़ेगा कुनबा,बसपा,अकाली दल और INLD भी हो सकती है शामिल
Sharing Is Caring:

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का कुनबा आने वाले वाले समय में और भी बढ़ सकता है. इस गठबंधन में बसपा , अकाली दल और आईएनएलडी में शामिल हो सकते हैं. खबरें हैं कि सीएम नीतीश ने अकाली दल आईएनएलडी से इंडिया गठबंधन में आने के लिए संपर्क किया है. मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में नीतीश कुमार इन दलों को इंडिया गठबंधन में साथ लेने का प्रस्ताव रख सकते हैं. इसे लेकर जेडीयू की ओर से एक बड़ा बयान आया है. दरअसल, सोमवार को जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने इस पूरी चर्चा के बीच बयान जारी करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के मधुर संबंध कई सारे दलों के शिर्ष नेतृत्व से हैं।

IMG 20230829 WA0016

उन्होंने कहा “आने वाले समय में INDIA गठबंधन का कुनबा और बढ़ेगा और भी अन्य सियासी दल इस गठबंधन में में शामिल होंगे. सीएम नीतीश के सहयोग से इंडिया गठबंधन का दायरा और बढ़ेगा. सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता को सुनिश्चित करने के लिए सूत्रधार हैं.”अभिषेक झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार किसी पद के उम्मीदवार नहीं हैं. उनकी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं है. लगभग सभी विपक्षी दलों का समर्थन उनको मिला और पटना की धरती से विपक्षी दलों की बैठक की शुरुआत हुई.बता दें इंडियन नेशनल लोकदल हरियाणा की पार्टी है. हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला पार्टी के मुखिया हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के दो उम्मीदवारों को जीत मिली थी. हालांकि साल 2018 में पार्टी में फूट पड़ गई थी. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बनाए गए विपक्ष के गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक महाराष्ट्र के मुंबई में होने वाली है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post