भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में बेस्ट बनने की लड़ाई आज,बारिश डाल सकती है खलल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अब से कुछ देर बाद शुरू होने जा रहा है. मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर होगा. इस मुकाबले के दौरान आगे मौसम का मिजाज क्या होगा इसका तो पता नहीं लेकिन अच्छी बात ये है कि पहले दिन मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. यानी टेस्ट में बादशाहत की जंग का आगाज शानदार होने वाला है.टीम इंडिया का ये लगातार दूसरा WTC Final होगा. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली दफा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. पिछली बार भारत को WTC के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वो मुकाबला भी इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में खेला गया था.बहरहाल, इस बार मैदान ओवल का है, जहां आकंड़े ना तो भारत के बुलंद हैं और ना ही ऑस्ट्रेलिया के बेहतर. ऑस्ट्रेलिया के लिए तो ये मैदान नतीजे के हिसाब से इंग्लैंड का सबसे खराब मैदान है. उसने ओवल पर अब तक 38 टेस्ट खेले हैं, जिसमें सिर्फ 2 ही जीते हैं. वहीं भारत ने ओवल में अब तक खेले 14 टेस्ट में 5 में जीत दर्ज की है.