13 सितंबर को होगी INDIA गठबंधन के समन्वय समिति की बैठक,संजय राउत ने दी जानकारी

 13 सितंबर को होगी INDIA गठबंधन के समन्वय समिति की बैठक,संजय राउत ने दी जानकारी
Sharing Is Caring:

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने कहा, INDIA गठबंधन की एक समन्वय समिति (कोऑर्डिनेशन कमेटी) बनी है, जिसमें 13 सदस्य है. एक कैंपेन कमेटी भी बनी है. 13 सितंबर को NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपने दिल्ली (Delhi) आवास पर समन्वय समिति की एक बैठक बुलाई है और हम सब इसमें शामिल होंगे.बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए देशभर की विपक्षी पार्टियां एक साथ आई हैं और इंडिया एलायंस बनाया है. पिछले कुछ दिनों में विपक्षी इंडिया अलायंस ने देश के कुछ अहम शहरों में बैठकें कीं. पहली बैठक पटना में, फिर दूसरी बेंगलुरु और फिर तीसरी बैठक मुंबई में हुई. कहा जा रहा था कि इंडिया अलायंस की चौथी बैठक भोपाल में हो सकती है।

IMG 20230906 WA0017

वहीं, ठाकरे समूह के सांसद संजय राउत ने जानकारी दी है कि INDIA गठबंधन समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में शरद पवार के आवास पर होगी. इस बैठक में प्राथमिक एजेंडा तत्काल कार्यों के लिए समय सीमा तय करना, सीटों का बंटवारा, विजन दस्तावेज/साझा घोषणापत्र पेश करना और संयुक्त अभियान रैलियों की तारीखों को अंतिम रूप देना है. हालांकि, किसी को गठबंधन के संयोजक या अध्यक्ष के रूप में नियुक्त नहीं किया है.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने 1 सितंबर की बैठक में आग्रह किया था कि विजन डॉक्यूमेंट/कॉमन मेनिफेस्टो का अनावरण 2 अक्टूबर तक राजघाट में किया जाना चाहिए. प्रस्ताव पर कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन अंतिम तौर-तरीकों पर समिति द्वारा काम किया जाएगा. इस बीच मंगलवार को यहां प्रचार समिति की पहली बैठक हुई।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post