9 साल में 78 देशों में भारत ने 600 से ज्यादा प्रोजेक्ट किए पूरे: एस जयशंकर

 9 साल में 78 देशों में भारत ने 600 से ज्यादा प्रोजेक्ट किए पूरे: एस जयशंकर
Sharing Is Caring:

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस मौके पर उन्होने ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति की सफलता को दो तरह से परखा जा सकता है. दुनिया भारत को किस नजर से देख रही है. यह सबने देख ही लिया है।भारतीयों के जीवन पर विदेश नीति का क्या प्रभाव पड़ा है. हालांकि आपको बता दें कि अफ्रीकी देशों में भारत ने कैसे ट्रेन, मेट्रो, फेरी वाले जहाज दिए हैं. 78 देशों में भारत के 600 से अधिक प्रोजेक्ट पूरे किए गए हैं. PM Modiवही दूसरी तरफ बता दें कि इधर अमेरिका में राहुल गांधी के दिए बयानों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि उनकी आदत है कि वो बाहर जाते हैं और देश की आलोचना करते हैं. दरअसल आपको बताते चले कि आगे उन्होने कहा कि देश को लेकर दुनिया देख रही है. देश में कुछ भी करें, मुझे कोई ऐतराज नहीं लगता है. वो देश की पॉलिटिक्स को बाहर ले जाते हैं.jaishankar ticks off europe at raisina dialogue said happenings in asia should worry europe 1651035368 ये देश के हित में नहीं है. 2024 के चुनाव में भी हमारी सरकार ही बनेगी. राहुल गांधी को जब देश में कोई नहीं सुन रहा है तो वो विदेश में जाकर देश के बारे में कुछ-कुछ बोलते हैं. ये देश के हित में नहीं है और उनकी क्रेडिबिलिटी के लिए भी ठीक नहीं है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post