भारत दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था-PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि वैसाखी के पावन पर्व पर लख-लख बधाइयां. आज 71000 लोगों को केंद्र सरकार में नौकरी के लिए भी बधाई. आज भारत, दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. पीएम मोदी ने रोजगार मेला को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं है।वही बता दें कि आगे पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया कोविड के बाद मंदी से जूझ रही है. ज्यादातर देशों की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है. इसके बावजूद इसके दुनिया भारत को एक ब्राइट स्पॉट के रूप में देख रही है.वही बता दें कि हाल ही के दिनों में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भारत को ग्लोबल लीडर बताया है। आज का नया भारत जिस नई नीति और रणनीति पर चल रहा है उसने देश में नई संभावनाओं और अवसरों के द्वार खोल दिए हैं.वही आपको बताते चले कि स्टार्टअप का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि इसने देश में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तरीके से करीब 40 लाख जॉब पैदा किया है. और आगे भी करता रहेगा।देश में दशकों तक यही विचार रहा कि हमें डिफेंस का सामान आयात ही करना होगा. अब देश में सेना के 300 से ज्यादा उपकरण और सामान बनाए जा रहे हैं.ऐसे में सेना के उपकरण बनने के बाद देश में हजारों रोजगार पैदा किया है।