चीन बॉर्डर पर भारत ने कि बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व प्रगति: विदेश मंत्री जयशंकर
चीन की चुनौती से निपटने के लिए भारत ने बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व प्रगति की है. दुर्गम इलाक़ों में रोड, टनल, ब्रिज बनाए गए हैं ताकि सिक्योरिटी फोर्सेज तेजी से मूवमेंट्स कर सके. यह बात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कही है. वही बता दें कि विदेश मंत्री ने कहा कि चीन ने अपनी सीमा के अंदर इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलप कर लिया है. वो अपने बॉर्डर पर फौज तुरंत ला सकते हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर लोकसभा में आज एक मीडिया संस्थान न्यूजक्लिक को लेकर खूब हंगामा हुआ. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने यह मुद्दा उठाया. उन्होंने न्यूजक्लिक को देश विरोधी बताया. दुबे ने मीडिया संस्थान पर चीन से फंड लेकर मोदी के खिलाफ माहौल बनाने का आरोप लगाया. दावा किया कि संस्थान को चीन से फंडिंग मिलती है. यह कांग्रेस की एक साजिश है. चीनी फंड से देश में माहौल बनाया गया. यह पूरा विवाद द न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट से शुरू हुआ है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज कांग्रेस नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी एक बार फिर संसद पहुंच गए हैं. सुप्रीम कोर्ट से राहत के दो दिनों बाद आज ही उनकी संसद सदस्यता बहाल की गई. राहुल की वापसी से कांग्रेस सांसद कह रहे हैं कि उनमें जोश आ गया है. आज जब वह संसद भवन पहुंचे तो तमाम विपक्षी सांसदों ने उनका स्वागत किया है. दरअसल आपको बताते चलें कि राहुल की वापसी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह देश और खासतौर पर वायनाड के लिए बड़ी राहत की बात है.