मील का पत्थर है भारत-सिंगापुर की अंतरिक्ष साझेदारी,ISRO सैटेलाइट लॉन्चिंग के बाद इंडियन हाई कमीशन

 मील का पत्थर है भारत-सिंगापुर की अंतरिक्ष साझेदारी,ISRO सैटेलाइट लॉन्चिंग के बाद इंडियन हाई कमीशन
Sharing Is Caring:

और उड़ान भरी है. इसरो ने श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से सिंगापुर के 7 सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं. इसरो की इस सफलता पर सिंगापुर में इंडियन हाई कमीशन ने ट्वीट किए हैं. हाई कमीशन ने कहा है कि इसरो की ओर से सिंगापुर के सात सैटेलाइट लॉन्चिंग के साथ भारत-सिंगापुर की अंतरिक्ष साझेदारी एक और मील का पत्थर साबित हुई है. वही आपको बताते चलें कि सिंगापुर में इंडियन हाई कमीशन ने इसरो के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि PSLV-C56/DS-SAR मिशन न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का मिशन है.isro 2018013947 हाई कमीशन ने कहा कि DS-SAR सैटेलाइट को DSTA और ST इंजीनियरिंग के बीच साझेदारी के तहत विकसित किया गया है, जिसका इस्तेमाल सिंगापुर की अलग-अलग एजेंसियां करेंगी. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि महीने भर में इसरो का यह दूसरा सफल मिशन है.good number of women behind chandrayaan 3 though not at the helm इसी महीने इसरो ने चंद्रयान 3 लॉन्च किया था. सात सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग के बाद इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने सफल लॉन्चिंग के लिए इसरो को बधाई दी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post