आर्थिक समृद्धि के एक नए युग के शिखर पर खड़ा है भारत,पीएम मोदी ने शेयर किए ये आंकड़े

 आर्थिक समृद्धि के एक नए युग के शिखर पर खड़ा है भारत,पीएम मोदी ने शेयर किए ये आंकड़े
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट लिंक्डइन पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह से भारत समतावादी और सामूहिक समृद्धि हासिल करने की दिशा में प्रगति कर रहा है. पीएम ने इसमें दो शोध कार्यों से दिलचस्प अंश शेयर किए हैं. पीएम ने कहा, हाल ही में, मुझे दो रिसर्च के पीस मिले, जो भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में रुचिकर लगेंगे. 19 08 2023 pm modi in chintan shivir 23505708पीएम ने बताया है कि ये रिसर्च एक एसबीआई और दूसरी एक प्रसिद्ध पत्रकार अनिल पद्मनाभन की ओर से की गई है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर उन्होंने कहा, ये विश्लेषण उस चीज पर प्रकाश डालते हैं जिससे हमें बहुत खुशी होनी चाहिए. भारत समतावादी और सामूहिक समृद्धि हासिल करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है.19 08 2023 pm modi in chintan shivir 23505708 मैंने इन शोध कार्यों से कुछ दिलचस्प अंश साझा करने के बारे में सोचा. एसबीआई के शोध ने बताया है कि औसत आय ने पिछले 9 सालों में सराहनीय उछाल लगाई है, जो कि AY14 में 4.4 लाख रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 13 लाख रुपए हो गई है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post