आर्थिक समृद्धि के एक नए युग के शिखर पर खड़ा है भारत,पीएम मोदी ने शेयर किए ये आंकड़े
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट लिंक्डइन पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह से भारत समतावादी और सामूहिक समृद्धि हासिल करने की दिशा में प्रगति कर रहा है. पीएम ने इसमें दो शोध कार्यों से दिलचस्प अंश शेयर किए हैं. पीएम ने कहा, हाल ही में, मुझे दो रिसर्च के पीस मिले, जो भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में रुचिकर लगेंगे. पीएम ने बताया है कि ये रिसर्च एक एसबीआई और दूसरी एक प्रसिद्ध पत्रकार अनिल पद्मनाभन की ओर से की गई है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर उन्होंने कहा, ये विश्लेषण उस चीज पर प्रकाश डालते हैं जिससे हमें बहुत खुशी होनी चाहिए. भारत समतावादी और सामूहिक समृद्धि हासिल करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है. मैंने इन शोध कार्यों से कुछ दिलचस्प अंश साझा करने के बारे में सोचा. एसबीआई के शोध ने बताया है कि औसत आय ने पिछले 9 सालों में सराहनीय उछाल लगाई है, जो कि AY14 में 4.4 लाख रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 13 लाख रुपए हो गई है.