पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में एक नई साख के साथ है खड़ा: रविशंकर प्रसाद
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 देशों की यात्रा से लौटे हैं. ये गर्व का विषय है जिस तरह से उनको और देश को प्रतिष्ठा मिलती है. पीएम के नेतृत्व में भारत दुनिया में एक नई साख के साथ खड़ा है. भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है. टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप का पावर हाउस है. एक केयरिंग नेशन और एक केयरिंग लीडर का रूप भी विश्व ने देखा है.दरअसल बता दें कि प्रधानमंत्री जी तीन देशों की यात्रा कर अपने देश लौटे हैं और जिस तरीके से बीते 5 दिन में उन्होंने भारत की छवि को आगे बढ़ाया है। वो गौरवान्वित करता है. मैं आप सभी की ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर आज तीन देशों की यात्रा के बाद पीएम मोदी भारत आ गए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट में उनका भव्य स्वागत किया गया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, विदेश मंत्री एस जयशंकर सहति कई नेताओं ने फूल माला पहनाकर उनका ग्रैंड वेलकम किया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं दुनिया में जाकर भारत के युवाओं की पराक्रम की कहानियां सुनाता हूं. भारत का जब जयकार होता है तो भारतीयों को खुशी होती है. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में आपके पराक्रम के गीत गाता हूं.पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं विदेश में जाकर कुछ बोलता हूं तो दुनिया यकीन करती है. विश्वास करती है. यही विश्वास हिंदुस्तानियों की ताकत है. पीएम ने कहा कि जो ये सामर्थ्य है ये आपके पूर्ण बहुमत की सरकार के कारण हैं. पीएम मोदी जैसे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं इस पवित्र धरती को प्रणाम करता हूं, हमारे पूर्वजों को प्रणाम करता हूं और यहां उपस्थित लोगों के माध्यम से देशवासियों को आदरपूवर्क नमन करता हूं। ये आप का ही पुरुषार्थ है, ये आप ही की परंपरा है… मैं तो दुनिया में जा कर के सिर्फ आपके पराक्रमों के गीत गाता हूं.पीएम मोदी ने कहा कि मैं दुनिया के देशों में जाकर के, दुनिया के महापुरुषों से मिल कर के हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करता हूं, हिंदुस्तान की युवा पीढ़ी के Talent की चर्चा करता हूं और अवसर मिलने पर भारत के नौजवान कैसा पराक्रम कर के दिखलाते हैं… ये मैं दुनिया में जा कर बतलाता हूं. मेरे देश की महान संस्कृति का गौरवगान करते हुए मैं आंखें नीची नहीं करता हूं… आंखें मिला कर बात करता हूं. उन्होंने कहा कि आज यहां जो लोग उपस्थित हैं वो मोदी जी को प्यार करने वाले लोग नहीं हैं, ये मां भारती को प्यार करने वाले लोग हैं. ये हिंदुस्तान को प्यार करने वाले लोग हैं. हिंदुस्तान का नाम रोशन होता है तो 140 करोड़ देशवासियों का जज्बा नई ऊंचाइयों को छू लेता है.