भारत सरकार ने शुरू किया ‘ऑपरेशन अजय’,इजराइल में फंसे भारतीयों को अब लाया जाएगा वापस

 भारत सरकार ने शुरू किया ‘ऑपरेशन अजय’,इजराइल में फंसे भारतीयों को अब लाया जाएगा वापस
Sharing Is Caring:

इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। हमास के कमांडो ने इजराइल पर हमला किया और अपने साथ कई लोगों को बंधक बनाकर ले गए। इनमें इजराइली नागरिकों के साथ ही विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इस भीषण जंग में कई देशों के नागरिकों की मौत हो चुकी है। इसी बीच भारत ने अपने देश के नागरिकों की घर वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ की शुरुआत की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- भारत सरकार ऑपरेशन अजय के तहत भारतीयों को वापस लाएगी। ऑपरेशन अजय क्या है? भारत के लिए यह ऑपरेशन क्यों जरूरी है। पहले ऐसे कितने ऑपरेशन चला चुका है भारत, जानिए सबकुछ।इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन ‘हमास’ के बीच जंग तेज होती जा रही है। दोनों ओर अब तक कुल 2400 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, नेपाल सहित कई देशों के नागरिक भी शामिल हैं। जहां हमास के हमले में 1200 से ज्यादा इजरायली लोगों की जान चली गई, तो वहीं इजरायल की जवाबी कार्रवाई में हमास के 1500 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। ऐसे में कई देश अपने नागरिकों को वहां से निकालने की कोशिशों में जुटे हैं।

IMG 20231012 WA0033

ऐसे में भारत सरकार ने भी अपने देश के लोगों की इजराइल से घर वापसी के लिए कमर कस ली है। इसके लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया गया है।इजराइल के साथ भारत के संबंध बेहतर हैं। पीएम मोदी ने हमास के इजराइल पर हमले के बाद फोन कर इस हमले की निंदा की थी। साथ ही इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को फिर फोन किया था और वहां के हालातों की जानकारी एक दोस्त देश होने के नाते ली थी। इजराइल के पीएम से बात कर पीएम ने एकजुटता जताई। हमले के बाद से भारतीय विदेश मंत्रालय भी एक्शन में आ गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजराइल में भारतीयों को सावधानी बरतने को कहा। इसी बीच जंग के 5वें दिन भारत ने ऑपरेशन अजय शुरू किया।ऑपरेशन अजय इजराइल से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए शुरू किया गया एक अभियान है। यहां ये बात ध्यान रखना जरूरी है कि यह कोई बचाव अभियान नहीं है। विशेष चार्टर्ड फ्लाइट्स को इस अभियान में लगाया गया है और जरूरत पड़ने पर नेवी शिप भी लगाए जा सकते हैं। इस अभियान में सिर्फ उन भारतीयों वापस लाया जाएगा, जो आना चाहते हैं। इसमें सभी भारतीयों को वापस नहीं लाया जाएगा। इजराइल में अभी छात्रों, पेशेवरों और व्यापारियों को मिलाकर लगभग 18 हजार भारतीय रहते हैं। जो भारतीय नागरिक इजराइल से वापस आना चाहते हैं, उनकी वापसी के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post