भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान की करेगी शुरूआत,चेन्नई में होगा मुकाबला

 भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान की करेगी शुरूआत,चेन्नई में होगा मुकाबला
Sharing Is Caring:

वर्ल्ड कप के रोमांच का तूफान आज से उफान पर जाएगा. स्टे़डियम का खचाखच भरा होना किसे कहते हैं ये आज समझ आएगा. तमाम शहरों में आज शाम सड़कें थोड़ी सूनी होंगी. करोड़ों घरों से आज एक ही आवाज आ रही होगी- कम ऑन इंडिया. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में एक बार फिर क्रिकेट टीम के लिए दुआएं मांगी जाएंगी. हवन होंगे, पूजा पाठ होगा। भारत में क्रिकेट की दीवानगी कुछ ऐसी ही है. और आज भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत कर रही है. ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट के लिहाज से चेन्नई का मैदान तमाम ऐतिहासिक यादों को संजोए हुए हैं।

IMG 20231008 WA0007

इस मैदान में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।वैसे भी देखा जाए तो पिछले डेढ़ दशक में हिंदुस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच की टक्कर को देखने में सबसे ज्यादा मजा आया है. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के मैच को भावनात्मक तौर पर कांटे की टक्कर माना जाता है असल मायने में किसी टीम के साथ कांटे की टक्कर होती है तो वो ऑस्ट्रेलिया की टीम है. हिंदुस्तान की क्रिकेट पाकिस्तान से काफी आगे निकल चुकी है. खैर, 2023 वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच पर आते हैं. क्या आप जानते हैं कि 1983 और 2011 में जब भारतीय टीम ने खिताब जीता तब उसने अपने अभियान की शुरूआत कैसे की थी. इस सवाल का जवाब है जीत के साथ. उन यादों को ताजा करते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post