INDIA की पहली अग्निपरीक्षा आज,अमित शाह राज्यसभा में पेश करेंगे दिल्ली सेवा बिल
लोकसभा में गुरुवार को दिल्ली सर्विस बिल पेश किया गया और केंद्र सरकार ने इसे पास भी करा लिया. अब आज यानी सोमवार को यह बिल राज्यसभा में पेश होगा, जिसको लेकर बीजेपी और विपक्ष दोनों ने व्हिप जारी करके सांसदों को पेश होने को कहा है. इस बिल की असली जोर आजमाइश भी राज्यसभा में होगी, क्योंकि लोकसभा में बीजेपी के पास बहुमत था और यहां पर उसे कोई अड़चन भी नहीं आई थी. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह राज्यसभा में इस बिल को पास नहीं होने देने को पूरी ताकत लगाएगी. यह बिल पास ना हो, इसके लिए ही केजरीवाल भी पिछले 2 महीने में देशभर के नेताओं से मिलकर समर्थन जुटाया है. लेकिन आंकड़े जो कह रहे हैं, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि राज्यसभा में भी केंद्र सरकार इस बिल को आसानी से पास करा लेगी. अगर ऐसा हुआ तो 2024 चुनावों के लिए बने विपक्षी गठबंधन INDIA के लिए यह एक बड़ा झटका होगा. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि अगले साल होने वाले आम चुनाव के लिए बने विपक्षी एकता गठबंधन के सामने यह पहली चुनौती है. राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि राज्यसभा में INDIA की यह असली अग्निपरीक्षा है. यह बिल विपक्षी एकता के आगे के भविष्य को भी तय करेगा. अगर यह बिल पास नहीं होता है तब तो सब ठीक-ठीक, लेकिन अगर बीजेपी पास कराने में सफल हो जाती है तो गठबंधन को एक बार फिर से अपनी रणनीति पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है.