आम आदमी को लगा महंगाई का झटका,दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ महंगा

 आम आदमी को लगा महंगाई का झटका,दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ महंगा
Sharing Is Caring:

कमर्शियल LPG सिलेंडर महंगा, दिल्ली में इतनी हुई कीमतकमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है. 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 1773 रुपए से बढ़कर 1780 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वही बता दें कि गौरतलब है कि बीते लगातार दो महीने कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती करके राहत दी थी.2022 3image 09 33 245293555fgf 1 जून 2023 को सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता कर दिया गया था, जबकि इससे पहले 1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की गई थी. हालांकि, घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो वाले LPG Cylinder की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था. वही आपको बताते चलें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से की गई ताजा बढ़ोत्तरी के बाद अब दिल्ली के अलावा कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1875.50 रुपये से बढ़कर बढ़कर 1882.50 रुपये हो गया है. lpg price hikeइसके अलावा मुंबई में इसकी कीमत 1725 रुपये से बढ़कर 1732 रुपये कर दी गई है. चेन्नई की बात करें तो यहां पर जो कमर्शियल सिलेंडर अब तक 1937 रुपये में मिल रहा था, वो अब 1944 रुपये में मिलेगा. 

Comments
Sharing Is Caring:

Related post