राष्ट्रपति का भी कर रहे अपमान,नए संसद भवन पर कांग्रेस का केंद्र सरकार पर वार
नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति के अपमान का आरोप लगाया है. नए भवन का उद्घाटन विपक्ष राष्ट्रपति द्वारा कराए जाने की मांग कर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कह चुके हैं कि भवन का उद्घानट प्रधानमंत्री को नहीं बल्की राष्ट्रपति को करना चाहिए.कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार में शालीनता को प्रतीकवाद तक सीमित कर दिया गया है. वही आपको यह भी बता दें कि कल राहुल गांधी ने भी जमकर निशाना साधा था। ओर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमन्त्री को नही बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिए। दरअसल बता दें कि प्रधानमंत्री नए भवन का 28 मई को उद्घाटन करेंगे. ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के न्योता पर पीएम मोदी उद्घाटन के लिए पहुंचेंगे. 28 मई को विनायक दामोदर सावरकर की जयंति है. राजनीति के जानकार बताते हैं कि मोदी सरकार एक तीर से कई निशाना लगाने की कोशिश में है. खरगे का कहना है कि राष्ट्रपति को सिर्फ प्रतीक तक ही सीमित कर दिया गया है.