बिजली बिल एडवांस जमा किया तो मिलेगा ब्याज,नई योजना लॉन्च करने जा रही बिजली कंपनी

 बिजली बिल एडवांस जमा किया तो मिलेगा ब्याज,नई योजना लॉन्च करने जा रही बिजली कंपनी
Sharing Is Caring:

बिहार में बिजली बिल के साथ एडवांस पैसा जमा करने वाले उपभोक्ताओं को कंपनी ने ब्याज देने का फैसला लिया है। इसके लिए कंपनी की ओर से वन टाइम स्कीम लांच करने की योजना है। प्रस्तावित योजना के तहत कुटीर ज्योति से लेकर औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिजली बिल के अलावा एडवांस पैसा जमा करने पर ब दिया जाएगा। कंपनी की योजना के अनुसार हर श्रेणी के ि न्यूनतम एडवांस राशि तय की जाएगी। मसलन कुटीर ज्योति के लिए न्यूनतम 500 रुपए तय करने की तैयारी है।no electricity but bill 27000 1501943217 इसी तरह ग्रामीण घरेलू, ग्रामीण व्यवसायिक, शहरी घरेलू, शहरी व्यवसायिक, छोटे उद्योग, बड़े औद्योगिक श्रेणी के लिए अलग-अलग न्यूनतम राशि तय की जाएगी। कंपनी की कोशिश है कि हर श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए इतनी राशि तय की जाए कि वह उनके लिए मुफीद साबित हो। उसे ब्याज देने में उन्हें परेशानी न हो और वह राशि किसी के लिए बोझ भी न बने।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post