योगी राज में आम महिला क्या महिला पुलिस भी नहीं है सुरक्षित,ड्यूटी जॉइन करने गई लेडी कांस्टेबल के साथ हुई छेड़छाड़

 योगी राज में आम महिला क्या महिला पुलिस भी नहीं है सुरक्षित,ड्यूटी जॉइन करने गई लेडी कांस्टेबल के साथ हुई छेड़छाड़
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है. जिस पुलिस को महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है, उसके ही कार्यालय में एक महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यह वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि खुद एक पुलिस कर्मी ने ही अंजाम दिया है. पीड़ित लेड़ी कांस्टेबल ने इस संबंध में जॉइंट सीपी को शिकायत दी है. वहीं जॉइंट सीपी के निर्देश पर डीसीपी सेंट्रल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।यह वारदात रक्षाबंधन के दिन की बताई जा रही है।

IMG 20230903 WA0117

लेडी कांस्टेबल ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने पहले छेड़छाड़ की और जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने मनचाही पोस्टिंग दिलाने का झांसा देकर उसका मुंह बंद करने की कोशिश की. बाराबंकी जिले से दो दिन पहले ही ट्रांसफर लेकर लखनऊ आई यह लेडी कांस्टेबल ड्यूटी जॉइन करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट पहुंची थी. उसने अपनी शिकायत में बताया कि वारदात पुलिस कमिश्नर कार्यालय के कमरा नंबर 57 में अंजाम दिया गया।महिला की शिकायत सुनने के बाद जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने महिला कांस्टेबल का हौंसला बंधाया. भरोसा दिया कि आरोपी सिपाही के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी. उन्होंने तुरंत मामले की जांच डीसीपी सेंट्रल को सौंपते हुए जलद से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है।

IMG 20230903 WA0119

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महिला सिपाही की पोस्टिंग बाराबंकी में थी. हाल ही में उसका ट्रांसफर लखनऊ के लिए हुआ था।यहां वह ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 57 में गई. जहां आरोपी ने पहले उसे कुर्सी पर बैठाया और फिर छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिला सिपाही ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे मनचाही पोस्टिंग दिलाने का झांसा दिया. वहां से निकल कर पीड़ित महिला कांस्टेबल सीधे जॉइंट सीपी के चैंबर में घुस गई. वहां उसने अपना दर्द बयां करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post