दिल्ली में इजराइली दूतावास ने दिखाया बंधकों के पोस्टर,कहा-हमास के कब्जे में है हमारे 200 लोग

 दिल्ली में इजराइली दूतावास ने दिखाया बंधकों के पोस्टर,कहा-हमास के कब्जे में है हमारे 200 लोग
Sharing Is Caring:

इजरायल हमास युद्ध के बीच दिल्ली में इजरायली दूतावास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बीते महीने 7 अक्टूबर 2023 को हमास के इजरायल पर आतंकी हमले के दौरान बंधक बनाए गये लोगों के पोस्टर जारी किए. दूतावास ने कहा, ‘7 अक्टूबर को 2000 से अधिक आतंकी गाजा पट्टी से सीमा पार कर इजरायल में घुस गए. उन्होंने हमारे 200 से अधिक निर्दोष नागरिकों का अपहरण कर लिया और वह अभी भी उनके कब्जे में है.इजरायली दूतावास ने आगे कहा, हमास ने आतंकी हमले के दौरान हमारे देश के 9 महीने से लेकर 80 वर्ष तक के तकरीबान 3000 से अधिक नागरिकों की या तो हत्या की, महिलाओं का रेप किया, पुरुषों को गोली मारी, बच्चों को पीटा और फिर उनका अपहरण करके लेकर चले गये।

IMG 20231102 WA0012

इजरायल दूतावास ने हमास के आतंकी हमले के दौरान उनके लड़ाकों के वो वीडियो जारी किए जिसमें वह गाजा में बैठे अपने परिजनों से कहते नजर आ रहे हैं कि हमने इतने यहुदियों को मार गिराया. उसमें एक लड़ाका कहता दिख रहा है कि मां आप व्हाट्सअप पर देखो आपके बेटे ने कितने यहुदियों को मार दिया है. आपको हम पर गर्व करना चाहिए.इजरायल दुतावास ने हमास के आतंकी हमलों के दौरान उनके लड़ाकों के वो वीडियो भी जारी किए जिसमें वह सड़क के किनारे जा रहे एक कुत्ते की भी गोली मारकर हत्या कर दी. एक जगह पर उन्होंने एंबुलेंस के टायर पर गोली मार दी. एक जगह पर उन्होंने कार के पीछे छिपी दो मां -बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी. एक वीडियो में हमास के लड़ाके एक मृत महिला के शरीर पर थूकते और उसके शरीर को नोचते दिखे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post