ISRO ने फिर रचा इतिहास,36 सैटेलाइट्स के साथ सबसे भारी LVM3 रॉकेट किया लॉन्च

 ISRO ने फिर रचा इतिहास,36 सैटेलाइट्स के साथ सबसे भारी LVM3 रॉकेट किया लॉन्च
Sharing Is Caring:

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने 36 वनवेब इंटरनेट उपग्रहों को अंतरिक्ष में लॉन्च और प्रक्षेपित कर इतिहास रच दिया है.  भारत के सबसे भारी लॉन्च रॉकेट, लॉन्च व्हीकल मार्क-III से लो अर्थ ऑर्बिट पर लॉन्च किए गए. सुबह 8.30 बजे से रॉकेट लॉन्च करने की प्रक्रिया शुरू हुई. इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया किया. फरवरी में SSLV-D2/EOS07 मिशन के सफल लॉन्च के बाद, 2023 में यह इसरो के लिए दूसरा लॉन्च है.वही बता दें कि जानकारी के अनुसार इसमें ISRO के 43.5 मीटर लंबे LVM3 रॉकेट का इस्तेमाल किया जाएगा। Screenshot 2023 03 26 12 04 33 53 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efbयह इस बार दूसरे लॉन्चपैड से उड़ान भरेगा। गौरतलब है कि, यह लॉन्च पैड चंद्रयान-2 मिशन समेत अब तक पांच सफल लॉन्चिंग कर चुका है। वहीं LVM3 से चंद्रयान-2 मिशन सहित लगातार 5 सफल और शानदार मिशन लॉन्च किए जा चुके हैं। Screenshot 2023 03 26 12 04 24 89 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efbयह अबकी इसकी छठी उड़ान है।यह भी बता दें कि, वनवेब के लिए ISRO की कमर्शियल यूनिट न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड का ये दूसरा मिशन होने जा रहा है। नेटवर्क एक्सिस एसोसिएटेड लिमिटेड यानी वनवेब UK की संचार कंपनी है। वहीं अगर यह लॉन्चिंग कामयाब होती है, तो वनवेब इंडिया-2 स्पेस में 600 से ज्यादा लोअर अर्थ ऑर्बिट सेटेलाइट्स के कान्स्टलेशन को भी पूरा कर लेगी।IMG 20220718 WA0007 1 वहीं इससे दुनिया के हर कोने में स्पेस आधारित ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने की योजना में मदद मिलेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post