सच्चाई बोलना मुश्किल है,नेहरू और गांधी सच्चाई से मोहब्बत करते थे और हम सच्चाई के लिये लड़ रहे हैं-राहुल गांधी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ नीति से दुनियाभर के बाजारों में कोहराम मचा हुआ है. भारत में भी आज बाजार खुलते ही 3000 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई. बाजार की गिरावट पर कांगेस नेता राहुल गांध ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने स्टॉक मार्केट की धज्जियां ने उड़ा दी हैं।राहुल ने कहा कि आज देश में सच्चाई बोलना मुश्किल है, नेहरू और गांधी सच्चाई से मोहब्बत करते थे और हम सच्चाई के लिये लड़ रहे हैं. हम सच्चाई से दूर नहीं जा सकते हैं।

राहुल ने कहा कि मुझसे सवाल पूछा गया कि आपके परदादा नेहरू जी क्या थे और आपने उनसे क्या सीखा? मैं जहां बैठा था, उस कमरे में नेहरू जी के साथ ही महात्मा गांधी जी की भी तस्वीर थी. वो तस्वीर देखकर मेरे मन में एक ही विचार आया कि ये दोनों लोग सच्चाई से मोहब्बत करते थे।
Comments