ममता को मनाना और अखिलेश को साधना आसान,पटनायक को पटाना सीएम नीतीश के लिए होगा मुश्किल
विपक्षी एकता की कवायद में लगे बिहार के सीएम नीतीश अब ओडिशा जाएंगे. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को साधने और अखिलेश यादव को लखनऊ में मनाने के बाद नीतीश कुमार अब नवीन पटनायक को अपने पाले में करने के लिए भुवनेश्वर जा रहे हैं. बताया जा रहा है मुलाकात से पहले दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई है. हालाकि दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.वही बता दें कि सीएम नीतीश कुमार अगले साल देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी एकता को एकजुट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही नीतीश कुमार विपक्षी एकता की कवायद में लगे हैं. नीतीश कुमार इसको लेकर तीन बार दिल्ली दौरा कर चुके हैं साथ ही वह कोलकाता और लखनऊ भी माप चुके हैं. बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एक मंच पर लाने के प्रयास में उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली थी लेकिन विपक्षी एकता पार्ट-2 कामयाब नजर आ रहा है. राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार की नजर नवीन पटनायक पर है. नवीन पटनायक ने 2024 के लिए अभी तक अपना स्टैंड क्लीयर नहीं किया है.उससे पहले बता दें कि सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने हाल ही में दिल्ली का दौरा करते हुए अरबिंद केजरीवाल राहुल गांधी और कांग्रेस चीफ मल्लिकाजुर्न खड़गे से मुलाकात किया था।