2024 में विपक्ष को एकजुट होना जरुरी,सीएम ममता बोली-केंद्र ने नही की हमारी मदद

 2024 में विपक्ष को एकजुट होना जरुरी,सीएम ममता बोली-केंद्र ने नही की हमारी मदद
Sharing Is Caring:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर विपक्षी एकता का संदेश दिया है. उन्होंने मुर्शिदाबाद जिले में कटाव प्रभावित धुलियान का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सभी विपक्षी दलों से एकजुट होकर 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ लड़ने की अपील की है।इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार की नाकामी के कारण ही महंगाई देश में आसमान छू रही हैं।वही बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र से अनुरोध के बावजूद बंगाल में गंगा के कटाव को रोकने में मदद नहीं मिल रही है. f541b7ac 8ee7 489b aff6 008b11d78f95 PM Modiउन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एजेंसियां बीजेपी को वोट दिलाने में मदद नहीं करेंगी. कटाव के कारण हजारों लोगों की जिंदगी प्रभावित हो रही है. ममता ने आगे कहा, प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही हैं. नदी में जलस्तर बढ़ गया है. फरक्का बैराज का मुद्दा काफी पुराना है. modi mamataहमने बार-बार केंद्र सरकार से बात की है. लेकीन केंद्र सरकार ने हमारी मदद नही की है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post