तेजस्वी के जन्मकुंडली में नहीं लिखा है बिहार का सीएम बनना,केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया तेजस्वी पर पलटवार

 तेजस्वी के जन्मकुंडली में नहीं लिखा है बिहार का सीएम बनना,केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया तेजस्वी पर पलटवार
Sharing Is Caring:

तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा करते हुए कह दिया है कि अगर उनके सामने 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार होंगे तो उनकी जीत आसान होगी. तेजस्वी यादव ने कहा है कि लोकसभा में हमारी सीटें बढ़ी हैं और हम 2025 में भी सरकार बनाएंगे. तेजस्वी के इस बयान पर अब जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पलटवार किया है।संसद के बजट सत्र खत्म होने के बाद पटना लौटे ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को ख्याली पुलाव बनाने दीजिए।ख्याली पुलाव बनाना उनका काम है. ललन सिंह ने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि उनके जन्म कुंडली में उनकी यह चाहत नहीं लिखी हुई है।

IMG 20240811 WA0023

ललन सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि तेजस्वी कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और 2025 में एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि लोकसभा में हमें अच्छा वोट मिला हैं, सभी जाति और धर्म के लोगों ने हमें वोट दिया है. 2019 लोकसभा चुनाव में हम एक भी सीट नहीं जीते थे. 2020 के चुनाव में हम सरकार बनाते-बनाते रह गए. 2020 के चुनाव में हमारे साथ बेईमानी की गई. कई सीटों पर हमें 12 और 15 वोट से हरा दिया गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post