विदेश में देश को बदनाम करने की कोशिश देखकर दुख होता है-राहुल पर बरसे उपराष्ट्रपति धनखड़

 विदेश में देश को बदनाम करने की कोशिश देखकर दुख होता है-राहुल पर बरसे उपराष्ट्रपति धनखड़
Sharing Is Caring:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर उनपर जोरदार हमला बोला है. धनखड़ का कहना है कि अगर कोई विदेशी धरती उभरते भारत की छवि खराब करने की कोशिश करता है तो ये देखककर काफी दुख होता है. Jagdeep Dhankharदरअसल राहुल गांधी ने कुछ समय पहले लंदन में भारतीय लोकतंत्र पर खतरे की बात कही थी.ऐसे में बीजेपी ने भी जमकर विरोध किया था साथ ही संसद के सत्र के दौरान बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से माफी मांगने के लिए पुरजोर कोशिश भी किया था।rahul gandhi delhi policeलेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आखिरकार माफी नही मांगी थी। ऐसे में उपराष्ट्रपति जगडीपी धनखड़ ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को लताड़ लगते हुए नसीहत दी है।साथ ही उन्होंने कहा है कि देश के नेताओं को विदेश धरती पर देश को बदनाम करने के बजाय बिंदुओं पर काम करना चाहिए जहां हमारा देश पीछे है. बता दें, राहुल गांधी लंदन में दिए बयान को लेकर अब तक कई बार आलोचनाओं का सामना कर चुके हैं. Screenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12बीजेपी लगातार राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रही है. संसद में भी ये मुद्दा जोरों पर था.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post