विदेश में देश को बदनाम करने की कोशिश देखकर दुख होता है-राहुल पर बरसे उपराष्ट्रपति धनखड़
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर उनपर जोरदार हमला बोला है. धनखड़ का कहना है कि अगर कोई विदेशी धरती उभरते भारत की छवि खराब करने की कोशिश करता है तो ये देखककर काफी दुख होता है. दरअसल राहुल गांधी ने कुछ समय पहले लंदन में भारतीय लोकतंत्र पर खतरे की बात कही थी.ऐसे में बीजेपी ने भी जमकर विरोध किया था साथ ही संसद के सत्र के दौरान बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से माफी मांगने के लिए पुरजोर कोशिश भी किया था।लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आखिरकार माफी नही मांगी थी। ऐसे में उपराष्ट्रपति जगडीपी धनखड़ ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को लताड़ लगते हुए नसीहत दी है।साथ ही उन्होंने कहा है कि देश के नेताओं को विदेश धरती पर देश को बदनाम करने के बजाय बिंदुओं पर काम करना चाहिए जहां हमारा देश पीछे है. बता दें, राहुल गांधी लंदन में दिए बयान को लेकर अब तक कई बार आलोचनाओं का सामना कर चुके हैं. बीजेपी लगातार राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रही है. संसद में भी ये मुद्दा जोरों पर था.