लालू के एमएलसी विनोद जायसवाल के ठिकानों पर IT ने की रेड,टैक्स चोरी से जुड़ा हुआ है मामला
राजद MLC विनोद जायसवाल के ठिकानों पर कोलकाता से बिहार पहुंची आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. टैक्स चोरी के मामले में आयकर की छापेमारी हुई है. विनोद जायसवाल का कोलकाता में शराब का कारोबार है. विनोद मूल रूप से सीवान के रहने वाले हैं. कोलकाता में इनकी शराब की फैक्ट्री है।
Comments