सीएम केसीआर की पार्टी की नेता सबिता इंद्रा रेड्डी के रिश्तेदारों के आवास पर IT ने की छापेमारी

 सीएम केसीआर की पार्टी की नेता सबिता इंद्रा रेड्डी के रिश्तेदारों के आवास पर IT ने की छापेमारी
Sharing Is Caring:

देशभर में बीते कुछ समय से इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ईडी द्वारा अवैध धन और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों में विभिन्न राज्यों में अनेक लोगों के यहां छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में इनकम टैक्स विभाग की ओर से तेलंगाना सरकार में मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी के रिश्तेदारों के आवास पर छापेमारी की गई है। जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स की ओर से हैदराबाद शहर में एक साथ 15 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स विभाग की टीम इस वक्त हैदराबाद में एक प्रमुख फार्मा कंपनी पर छापेमारी कर रही है। फार्मा कंपनी के मालिक के घर और स्टाफ के दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है ।

IMG 20231113 WA0019

विभाग की टीम ने गाचीबोवली के एक अपार्टमेंट में रहने वाले प्रदीप के आवास पर तलाशी ली। प्रदीप सबिता के करीबी रिश्तेदार है। सबिता इंद्रा रेड्डी इस वक्त तेलंगाना सरकार में शिक्षा मंत्री हैं। साल 2018 में उन्होंने तेलंगाना के महेश्वरम से चुनाव लड़ा और राज्य में टीआरएस लहर के बावजूद जीत हासिल की। हालांकि, वह बाद में केसीआर की टीआरएस (अब बीआरएस) में शामिल हो गईं थी। सबिता एक बार फिर से महेश्वरम सीट से उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस की किचननगरी लक्ष्मा रेड्डी और भाजपा के एंडेला श्री रामुलु यादव से होगा।इससे पहले 9 नवंबर को भी इनकम टैक्स विभाग की टीम ने तेलंगाना के खम्मम जिले में कांग्रेस नेता पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी के आवास पर छापेमारी की थी। बता दें कि पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी जल्द ही 30 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में खम्मम जिले के पलेयर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring: