लगता है कि राहुल गांधी चीन के पैसों पर ही पल रहे हैं,केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल के बयान पर किया पलटवार
राहुल गांधी ने अमेरिका के दौरे पर एक कार्यक्रम में भारत को लेकर कई बयान दिए हैं। राहुल गांधी ने देश की राजनीति, अर्थव्यवस्था और रोजगार के मुद्दों पर बात की है। राहुल ने कहा है कि भारतीय राजनीति में प्यार, सम्मान और विनम्रता गायब है। वहीं, राहुल ने रोजगार के मसले पर चीन की तारीफ भी की है। अब राहुल के इन बयानों पर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए।कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा टेक्सास में दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह गए हैं।
उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी भारत के बाहर जाकर भारत को ही गाली दे रहे हैं, चीन की तारीफ कर रहे हैं। लगता है कि वे चीन के पैसों पर ही पल रहे हैं तभी वे बाहर जाकर चीन का प्रचार कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए जो भारत के बाहर जाकर भारत की निंदा करते हैं और दुश्मन देशों की तारीफ करते हैं।