सावन के पहले सोमवार को जयशंकर ने भरा नामांकन,कांग्रेस के बैकफुट पर आने से राज्यसभा सांसद बनना तय

 सावन के पहले सोमवार को जयशंकर ने भरा नामांकन,कांग्रेस के बैकफुट पर आने से राज्यसभा सांसद बनना तय
Sharing Is Caring:

भारत की विदेश नीति को मुखरता और नया पैनापन देने वाले डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर आज यानी 10 जुलाई को गुजरात में हैं. यहीं से उन्होंने राज्यसभा सांसद के तौर पर अपनी दूसरी पारी का आगाज करने की तैयारी भी की है. गुजरात से राज्यसभा सांसद जयशंकर का कार्यकाल अगस्त महीने में खत्म हो रहा है और नई पारी के लिए सावन के पहले सोमवार यानी 10 जुलाई को ठीक 12 बजकर 39 मिनट के शुभ मुहूर्त पर उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है. वही बता दें कि ये शुभ मुहूर्त जयशंकर के लिए विजयी मुहूर्त भी है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी जीत लगभग तय ही है.Congress 1 सूबे में मुख्य विरोधी पार्टी कांग्रेस है. कांग्रेस पहले ही राज्यसभा के चुनावों से खुद को दूर कर चुकी है. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष दोषी ने विधायकों की संख्या को टटोलते हुए 24 जुलाई को होने वाले चुनाव से पैर पीछे खींच लिए हैं. s jaishankar 1662227932उनका कहना है कि पार्टी के पास चुनावों में जीत हासिल करने के लिए जरूरी आंकड़ा नहीं है, ऐसे में पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post