पवन कल्याण की अगुवाई वाली जन सेना पार्टी आज दिल्ली में एनडीए की बैठक में लेगी हिस्सा

 पवन कल्याण की अगुवाई वाली जन सेना पार्टी आज दिल्ली में एनडीए की बैठक में लेगी हिस्सा
Sharing Is Caring:

पवन कल्याण की अगुवाई वाली जन सेना पार्टी 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक में हिस्सा लेगी. पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि पवन कल्याण इस बैठक में शामिल होने के लिए 17 जुलाई को ही दिल्ली पहुंच जाएंगे। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक दलों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. अब इस चुनाव में एक साल से भी कम का वक्त बचा है, ऐसे में पक्ष हो या विपक्ष कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है. सोमवार यानी 17 जुलाई को विपक्ष की ओर से इसी कड़ी में अहम कदम उठाया जा रहा है,japa nadada sa mal pavana kalyanae 1680701042 बेंगलुरु में आज कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष की महाबैठक होनी है. इसमें कुल 26 राजनीतिक दल भाग लेंगे, जहां बीजेपी को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी.बेंगलुरु में दो दिन चलने वाली विपक्ष की इस महाबैठक की अगुवाई कांग्रेस कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा सभी विपक्षी नेताओं को इसमें आने का न्योता भेजा गया था. japa nadada sa mal pavana kalyanae 1680701096इस बैठक में साझा विपक्ष के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और आगे की रणनीति पर मंथन होगा.सोमवार को होने वाली इस बैठक से पहले ही एक बड़ा अपडेट भी आया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार इस बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, उनकी पार्टी ने यह जानकारी दी. हालांकि, शरद पवार किन कारणों की वजह से मीटिंग में नहीं आ रहे हैं, अभी साफ नहीं हुआ है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उनकी पार्टी दो-फाड़ हुई है और भतीजे अजित पवार ने बगावत की है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post