JDS और कांग्रेस ने कर्नाटक का विकास रोकाः PM मोदी का विपक्षी दलों पर तीखा हमला

 JDS और कांग्रेस ने कर्नाटक का विकास रोकाः PM मोदी का विपक्षी दलों पर तीखा हमला
Sharing Is Caring:

पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के कोलार में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता दल सेकुलर और कांग्रेस ने राज्य के विकास को रोक रखा है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हो रहा चुनाव सिर्फ अगले 5 सालों के लिए विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव नहीं है. यह चुनाव अगले 25 सालों में विकसित भारत के रोडमैप की नींव को सशक्त करने वाला है.वही दूसरी तरफ बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी दलों ने चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है.BJP JDS Congressइस बीच बड़ी खबरें सामने आ रही है।जहाँ बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अपना पहला रोड शो किया है. पीएम मोदी का ये रोड शो ऐसे समय पर हुआ, जब कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी हुई है. हालांकि पीएम मोदी के इस रोड शो से बीजेपी उम्मीदवारों को लाभ मिलने वाले है।दरअसल बता दें कि दक्षिण भारत की राजनीति में कर्नाटक को बीजेपी के लिए एंट्री गेट के तौर पर देखा जाता है. यही वजह है कि पार्टी की पूरी कोशिश फिर से इसे जीतने की है.प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरू नॉर्थ निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो किया था.Congress 1 कर्नाटक में लोग 10 मई को मतदान करेंगे. वोटिंग से तीन दिन पहले तक पीएम मोदी पूरे राज्य में कम से कम 19 रैलियों को संबोधित करेंगे. कर्नाटक में कांग्रेस का नेतृत्व डीके शिवकुमार कर रहे हैं. उनके कंधों पर जिम्मेदारी है कि वो एक बार फिर से कांग्रेस को सत्ता में लाएं.वहीं, पीएम मोदी ने अपने रोड शो के दौरान दिए गए भाषण में विपक्षी कांग्रेस को खूब निशाने पर लिया है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस मोदी को ठीक उसी तरह से गालियां दे रही है, जिस तरह उसने बाबा साहब और वीर सावरकर को दिया था। मगर मुझे इस बात का फख्र है कि मेरे साथ इन महान व्यक्तियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. मैं इसे इनाम के तौर पर देखता हूं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post