लालू के बयान पर जेडीयू और बीजेपी नेताओं ने की पलटवार,2025 से 30 फिर से नीतीश

 लालू के बयान पर जेडीयू और बीजेपी नेताओं ने की पलटवार,2025 से 30 फिर से नीतीश
Sharing Is Caring:

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज दावा किया कि उनके रहते बीजेपी सरकार नहीं बना सकती. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लोग जान गया है. लालू के बयान के बाद अब एनडीए के नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव पर पलटवार किया है।उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार का आना तय है. लालू प्रसाद यादव रहेंगे या नहीं रहेंगे ये तय नहीं है लेकिन एनडीए का आना तय है. विजय सिन्हा ने आगे कहा, “लालू प्रसाद यादव जी अब आपका रहना कोई आवश्यक भी नहीं है क्योंकि बिहारी शब्द को आपने गाली बनाया, बिहारी को आपने लज्जित किया.

1000477339

जातीय उन्माद पैदा कर कर के भाई-भाई को लड़ाया है. बिहार को बर्बाद किया, इसलिए आपके जैसे लोगों का रहने की अब कोई जरूरत नहीं है. सामाजिक सद्भाव बढ़ाने वाले लोगों की जरूरत है, इसलिए आप रहें या न रहे एनडीए का आना तय है।दूसरी ओर लालू यादव के बयान पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी निशाना साधा. नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा, “आपके पुत्र (तेजस्वी यादव) ने आपको राजनैतिक रूप से अयोग्य राजनीतिज्ञ घोषित कर दिया. महुआबाग का मकान बनवाइए. उम्र के चौथे पड़ाव पर हैं. एनडीए गठबंधन 225 सीट का लक्ष्य रखा है और 2025 से 30 फिर से नीतीश. ये जनता की मनोदशा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post