लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी जदयू,आज से 3 दिनों तक सीएम नीतीश करेंगे पार्टी सांसदों से मुलाकात

 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी जदयू,आज से 3 दिनों तक सीएम नीतीश करेंगे पार्टी सांसदों से मुलाकात
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार रविवार से अगले तीन दिनों तक अपने दल के लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों से मिलेंगे। उनकी यह मुलाकात एकांत में और अलग-अलग होगी। बताया जाता है कि वन-टू-वन होने वाली इस मुलाकात को लेकर ज्यादातर सांसदों को मुख्यमंत्री का बुलावा जा चुका है। सांसदों की पटना में उपलब्धता के मुताबिक सीएम से मुलाकात के लिए उनका समय निर्धारि लेख किया गया है।derailment nitish kumar condoles deaths announces rs 2 lakh each वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी ने कहा कि वे पटना में हैं और सूचना मिली है, मुख्यमंत्री जी का संदेश आते ही वे मिलने पहुंचेंगे। वहीं सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पूछने पर बताया कि मुख्यमंत्री जी से बात हुई है। दो दिन अपने क्षेत्र में व्यस्त हैं। मंगलवार को अपने नेता से मिलने सीएम हाउस जायेंगे।20221130 pat sk mn nitish kumar 17 0 jpg 1672795070 गौरतलब है कि फिलहाल जदयू के लोकसभा में 16 जबकि राज्यसभा में 5 सांसद हैं। इनमें से एक को छोड़कर शेष सभी के तीन दिनों के दरम्यान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के आसार हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post