भगवान सिंह कुशवाहा को जदयू ने बनाया MLC उम्मीदवार,2 जुलाई को करेंगे नामांकन
जदयू ने विधान परिषद की खाली एक सीट पर उपचुनाव के लिए भगवान सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. सूत्रों के अनुसार इस उपचुनाव के लिए श्री कुशवाहा दो जुलाई को नामांकन करेंगे. साथ ही उपचुनाव के लिए मतदान 12 जुलाई को होगा. विधान परिषद की यह सीट रामबलि चंद्रवंशी के इस्तीफ के बाद खाली हुई थी।बिहार के पूर्व मंत्री और जगदीशपुर से चार बार विधायक रहे भगवान सिंह कुशवाहा ने साल 1990 में भाकपा (माले) की टिकट पर चुनाव जीता था. इसके बाद वर्ष 2006 में उन्होंने इस सीट से जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ा और उन्हें जीत हासिल हुई थी. 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड से टिकट नहीं मिलने से नाराज भगवान सिंह कुशवाहा ने बगावत कर दी थी और लोक जनशक्ति पार्टी के सिंबल पर जगदीशपुर से चुनाव लड़े थे. फिर 2021 में फिर से जेडीयू में उनकी वापसी हुई थी।
Comments