जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएम मोदी के बयान पर किया पलटवार,कहा-2024 में आपके झांसे में नहीं आने वाला है देश का युवा

 जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएम मोदी के बयान पर किया पलटवार,कहा-2024 में आपके झांसे में नहीं आने वाला है देश का युवा
Sharing Is Caring:

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलवार हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पीएम के दिए गए बयान पर ललन सिंह ने प्रतिक्रिया दी।भारत तीसरा सबसे संपन्न देश वाले PM मोदी के बयान पर बरसे ललन सिंह, कहा- ‘यह सबको पता है…’पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 2024 में अगर सत्ता में आए तो देश विश्व में तीसरा संपन्न देश होगा. इस बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा. पीएम मोदी पर हमला बोलते उन्होंने कहा कि सबको पता है कि आपका 2024 के लिए यह जुमला है. वहीं, इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार से कई सवाल भी किया. साथ ही कहा कि अब 2024 का नया जुमला, देश जान चुका है. जनता इसलिए झांसे में नहीं आएगी।

IMG 20230813 WA0023

देश 2024 में बीजेपी मुक्त होकर रहेगा।ललन सिंह ट्वीट कर लिखा कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपका कहना कि 2024 में अगर सत्ता में आए तो देश विश्व में तीसरा सम्पन्न देश होगा, जबकि सबको पता है यह आपका 2024 के लिए सिर्फ जुमला है. आपने 2014 में कहा था कि दो करोड़ युवाओं को प्रति वर्ष रोजगार, कालाधन लाएंगे और हर गरीब के खाते में 15-15 लाख भेजेंगे. आपके इस वादे को माननीय गृहमंत्री ने जुमला घोषित कर दिया. 2019 में पुलवामा के शहीदों के नाम पर आपने वोट मांगा, लेकिन आज तक इनके द्वारा नियुक्त तत्कालीन गवर्नर सत्यपाल मलिक के खुलासे का ना तो आपने जवाब दिया और न ही उनकी बातों का खंडन किया. मौन तो स्वीकृति का लक्षण होता है. अब 2024 का नया जुमला, देश जान चुका है. जनता इसलिए झांसे में नहीं आएगी. देश 2024 में बीजेपी मुक्त होकर रहेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post