जदयू अध्यक्ष ललन सिंह का बीजेपी में तीखा हमला,भाजपा देश में मोदी संविधान करना चाहती है लागू

 जदयू अध्यक्ष ललन सिंह का बीजेपी में तीखा हमला,भाजपा देश में मोदी संविधान करना चाहती है लागू
Sharing Is Caring:

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार भारत के संविधान को बदलना चाहती है। देश में मोदी संविधान लागू करना चाहती है। भाजपा द्वारा लोकतंत्र को पूरी तरह से ध्वस्त करने की साजिश रची जा रही है।2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति एवं पार्टी को धरातल मजबूती प्रदान करने को लेकर जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में प्रदेशभर के विधानसभा प्रभारी, जिलाध्यक्षों एवं प्रदेश प्रवक्ताओं की दो दिवसीय संसद कार्यक्रम में वह बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में हमसभी ने देख लिया कि भाजपा सत्ता के लिए किस स्तर तक जा सकती है। nitish kumarपर, कर्नाटक की महान जनता ने यह बता दिया कि अब धर्म के नाम पर जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास सफल नहीं होगा। कर्नाटक तो सिर्फ झांकी है, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है। पार्टी की दो दिवसीय संसद में भाजपा को उखाड़ फेंकने की हुंकार भरी गई। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर इससे पहले बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने भी नीतीश कुमार के नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने पर हमाल बोला था। 30 01 2023 jdu 23313151 13834426और कहा कि नीति आयोग और नये संसद भवन का बहिष्कार नीतीश की अंध-विरोध की राजनीति। नीतीश बतायें, पटना संग्रहालय रहते बिहार म्यूजियम पर 1000 करोड़ क्यों बहाये ? उन्होने कहा कि पीएम मोदी से आंखें नहीं मिला सकते इसलिए केंद्र की बैठकों से बचते हैं मुख्यमंत्री नीतीश । लेकिन केंद्र से शिकायत और असहयोग की नीति से बिहार का नुकसान हो रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post