बहुमत साबित करने को लेकर आज बोली जदयू,एनडीए के पक्ष में सिद्ध होगा बहुमत
बिहार की एनडीए वाली नई सरकार आज विधानसभा में बहुमत साबित करेगी. बहुमत साबित करने से पहले जेडीयू ने बड़ा बयान दिया है. सोमवार को बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी पर हमला बोला।बहुमत साबित करने को लेकर नीरज कुमार ने कहा, “मेला लगेगा, एनडीए के पक्ष में बहुमत सिद्ध होगा. सुप्रीम कोर्ट के न्याय के आदेश का गलत तरीके से व्याख्या करने का आरोप लगेगा. आपने गलत तरीके से इसकी व्याख्या कर दी है. विधानसभा स्पीकर के खिलाफ ज्यों ही अविश्वास प्रस्ताव विचाराधीन होगा उनको कुर्सी छोड़नी है. डिप्टी स्पीकर अध्यक्षता करेंगे।
Comments