न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल,538 करोड़ रुपये का किया था लोन घोटाला
जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश को गुरुवार (14 सितंबर) को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने 538 करोड़ रुपये के कथित लोन घोटाला मामले में गोयल को गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि नरेश गोयल ने इस रकम का दुरुपयोग किया।
ईसीआईआर मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर पर ईडी ने यह कार्रवाई की है.नरेश गोयल की ईडी हिरासत खत्म हो रही है, इसलिए उन्हें आज अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Comments