दुनियाभर में यहूदियों को पहुंचाया जा रहा है नुकसान,ईरान को मिली इजरायल को नुकसान नहीं पहुंचाने की कड़ी चेतावनी

 दुनियाभर में यहूदियों को पहुंचाया जा रहा है नुकसान,ईरान को मिली इजरायल को नुकसान नहीं पहुंचाने की कड़ी चेतावनी
Sharing Is Caring:

इजरायल की ओर से ईरान को कड़ी चेतावनी दी गई है। मोसाद चीफ डेविड बार्निया ने कहा कि अगर भविष्य में ईरान या उससे जुड़े लोगों पर हमला किया गया तो ईरान को अंजाम भुगतना होगा। मोसाद चीफ ने खुलासा किया कि पिछले एक साल में ईरान के 27 हमलों को विफल किया गया। उन्होंने बताया कि इजरायली जासूसी एजेंसी और उसके सहयोगियों ने दुनियाभर में इजरायलियों और यहूदियों के ठिकानों पर ईरान की ओर से किए जाने वाले 27 हमलों को नाकाम कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने धमकी देते हुए चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ईरान या उससे जुड़े लोगों ने हमला किया तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा। इजराइल के हर्जलिया में रीचमैन यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर काउंटर-टेररिज्म के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बार्निया ने कहा, ‘जिन दस्तों को पकड़ा गया, उनके साथ जो हथियार जब्त किए गए, सभी के पास टारगेट लक्ष्य थे। यूरोप, अफ्रीका, सुदूर पूर्व और दक्षिण अमेरिका में उन्हें हमला करना था।

IMG 20230914 WA0038

पिछले कुछ महीनों में इजरायल और अन्य पश्चिमी सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में ईरान से जुड़े कई हमलों को तत्परता से विफल कर दिया। मार्च में ग्रीक पुलिस ने एथेंस में एक यहूदी रेस्तरां के खिलाफ आतंकी हमले की योजना बनाने वाले दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया।बार्निया ने कहा कि ‘हम दुनियाभर में यहूदियों और इजरायल मूल के लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिशों को कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि इस समय यहूदियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिशों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हम इस समय भी ईरान का मुकाबला करने में जुटे हैं, ताकि दुनियाभर में यहूदियों और इजरायलियों को मारने से रोका जा सके।’ उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान को ऐसा करने पर कीमत चुकानी पड़ेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post