झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का चैन्नई के अस्पताल में निधन

 झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का चैन्नई के अस्पताल में निधन
Sharing Is Caring:

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का इलाज के दौरान चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया है. झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची से चेन्नई के अस्पताल शिफ्ट किया गया था.वही बता दें कि झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन हो गया है. उन्होंने चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में सुबह 8.40 बजे में अंतिम सांस ली. WhatsApp Image 2023 04 06 at 10.32.59 AMआपको बता दें कि जगरनाथ महतो लंबे समय से बिमार चल रहे थे. हाल ही में उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर चेन्नई भेजा गया था. 56 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. महतो को झारखंड में ‘टाइगर’ कहा जाता था. महतो ने झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. उनका जन्म 1 जनवरी 1967 को हुआ था.WhatsApp Image 2023 04 06 at 10.32.07 AM इस खबर के बाद से ही झारखंड में शौक की लहर है. महतो के निधन पर तमाम राजनीतित दलों ने दुख व्यक्त किया है. महतो डूमरी से जेएमएम के विधायक थे. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पीत की है.वही आपकों बतातें चले कि इधर सीएम ने लिखा कि अपूरणीय क्षति! हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे! आज झारखण्ड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया. चेन्नई में इलाज के दौरान आदरणीय जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया.Screenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post