जियो ने पेश किया दिवाली धमाका ऑफर,अब सिर्फ करें इतने का रिचार्ज मिलेगी कई फायदे
रिलायंस जियो ने यूजर्स के लिए एक शानदार दिवाली धमाका ऑफर पेश किया है. कंपनी का ये ऑफर 90 दिन और 365 दिन वाले जियो प्लान के साथ दिया जा रहा है. रिलायंस जियो की तरफ से दिवाली ऑफर के तहत 3350 रुपये का फायदा मिल रहा है, आइए जानते हैं कि कौन-कौन से प्लान्स के साथ आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं?अगर आपके पास भी रिलायंस जियो की प्रीपेड सिम है तो आपको Jio 899 Plan और Jio 3599 Plan के साथ ऑफर का फायदा मिलेगा. इन प्लान्स के साथ फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म, ट्रेवल पोर्टल और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का कूपन मिलेगा।इन दोनों ही प्लान्स के साथ 3 हजार रुपये का EaseMyTrip, 200 रुपये का AJIO और 150 रुपये का Swiggy वाउचर दिया जा रहा है. ईज माय ट्रिप का 3 हजार रुपये वाला वाउचर आप फ्लाइट और होटल बुकिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
AJIO से नए कपड़े खरीदते वक्त आप 200 रुपये का वाउचर लगाकर बचत कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप स्विगी से खाना मंगवाते हैं तो 150 रुपये वाला कूपन लगाकर पैसे बचा पाएंगे।3599 रुपये वाले इस प्लान के साथ हर दिन 2.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे. दोनों ही प्रीपेड प्लान्स के साथ जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।