Netflix और अमेज़न प्राइम को टक्कर देगा जियो स्टूडियोज़,अब फ्री में फिल्में-वेब सीरीज़ दिखाएंगे अंबानी?

 Netflix और अमेज़न प्राइम को टक्कर देगा जियो स्टूडियोज़,अब फ्री में फिल्में-वेब सीरीज़ दिखाएंगे अंबानी?
Sharing Is Caring:

जियो की सिम क्रांति याद है? पूरे देश में फ्री में मोबाइल सिम दिए जा रहे थे. महीनों तक लोगों ने फ्री में कॉलिंग की और इंटरनेट चलाया. इसक असर ऐसा हुआ की कुछ ही वक्त में जियो सबसे आगे पहुंच गया. बाकी टेलिकॉम कंपनियों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई. अब ऐसा ही कुछ एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी हो सकता है. इसकी शुरुआत जियो स्टूडियोज ने 100 प्रोजेक्ट के एलान के साथ कर दी है.बुधवार को जियो स्टूडियोज़ ने एलान किया कि वो आने वाले दिनों में 100 फिल्में और वेब सीरीज़ लेकर आ रहा है. कई सीरीज़ और फिल्मों की झलक भी दिखाई गई.pic 4 इनमें कई ऐसी फिल्में भी हैं, जिनके सीक्वल का एलान हुआ. बड़ी स्टारकास्ट और धमाकेदार फिल्मों और वेब सीरीज़ की लाइनअप से हर किसी का ध्यान इधर चला गया. इसके अलावा रीजनल भाषाओं में भी कंटेंट देने का वादा किया गया है.इन बातों को देखते हुए साफ है कि जियो स्टूडियोज़ अब ओटीटी की दुनिया में घरेलू मार्केट पर कब्ज़ा करने की कोशिश में लग गया है.07 10 2022 mukesh amabni 23123796 अभी तक नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और जी5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म ही भारत में लोकप्रीय हैं. जियो स्टूडियोज़ सीधे इन्हीं प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने की फिराक में है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post