सीएम ममता के प्रदर्शन करने पर भड़के जीतन राम मांझी,बोले-वह तो नकल कर रही हैं..
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज दिल्ली से पटना पहुंचे.मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कोलकाता कांड का जहां तक सवाल है और डॉक्टर के हड़ताल की बात है तो घटना हुई है. वहां की सरकार को एक्शन लेना चाहिए, लेकिन वह एक्शन नहीं ले पा रही है।वहीं,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रोटेस्ट किए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि प्रोटेस्ट वह क्यों कर रही हैं?
लॉ एंड आर्डर तो उन्हीं के हाथ में है उनको देखना चाहिए था. उनके राज में इस प्रकार की घटना घट रही है तो वो क्या कर रही हैं? वह तो नकल कर रही हैं।जीतन राम मांझी ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली में भी डॉक्टरों का बहुत बड़ा आंदोलन हुआ था. हम लोगों ने देखा है. उन्होंने कहा कि अब कोलकाता मामले में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करने की जरूरत है नहीं तो राज्य सरकार फेल हो रही है।